scorecardresearch

Sawan Somwar LIVE: सावन का तीसरा सोमवार, शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब...देखिए वीडियो

आज सावन का तीसरा सोमवार है. इस पावन अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए देर रात से ही भक्त कतार में लगे थे. तड़के मंगला आरती के बाद दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ. श्रद्धालु गंगाजल, दुग्ध, बेलपत्र और पुष्प लेकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. काशी नगरी 'हर हर महादेव' और 'भोले' के उद्घोष से गुंजायमान हो रही है. बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे शिव भक्तों और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर और रामनगरी अयोध्या के क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के तीसरे सोमवार पर विशेष भस्म आरती की गई.