scorecardresearch

Sawan 2025: सावन का पहला सोमवार आज... शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

आज सावन का पहला सोमवार है और देशभर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. दिल्ली से लेकर अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, हरिद्वार, काशी, देवघर और उज्जैन तक महादेव की पूजा-अर्चना की जा रही है. महाकाल में दिव्य भस्म आरती हुई और भक्तों ने महादेव के जयकारे लगाए. कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन जगह-जगह सतर्क हैं. कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और वाराणसी में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की. सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें लगी हैं, जहाँ भक्त भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा और अन्य प्रिय वस्तुएं अर्पित कर रहे हैं. यह दिन शिव को प्रसन्न करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. भक्त दूध, दही, शहद, भांग और धतूरा चढ़ाकर जलाभिषेक कर रहे हैं. मान्यता है कि अगर सच्चे दिल से एक लोटा जल भी चढ़ा दिया जाए तो भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं.