रक्षाबंधन के त्यौहार पर सुकमा के नक्सली प्रभावित इलाकों में एक विशेष आयोजन हुआ. यहां स्कूली बच्चों ने जवानों के साथ राखी का त्यौहार मनाया. छात्राओं ने जवानों को तिलक लगाया और उनकी कलाइयों पर सुंदर राखियां बांधीं. भाई-बहन के पवित्र प्यार के प्रतीक माने जाने वाले इस त्यौहार पर सभी जवान भावुक नजर आए. यह आयोजन उन सैनिकों के लिए था जिनकी कलाइयां त्यौहार पर सूनी नहीं रहीं. बच्चों ने जवानों के प्रति अपना सम्मान और स्नेह व्यक्त किया. इस पहल से जवानों को अपने परिवार से दूर होने का एहसास नहीं हुआ. यह दृश्य सुकमा के माहौल में एक सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है.