आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. आज मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा हो रही है. सुबह से ही दुर्गा पूजा पांडालों, मंदिरों और घरों में देवी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा पूरे विधि विधान के साथ हो रही है. राजा हिमालय के घर पुत्री स्वरूप में जन्मी माता पार्वती का ही दूसरा रूप मां ब्रह्मचारिणी हैं.
Today, on the second day of Shardiya Navratri, Goddess Brahmacharini is being worshipped all across the country. Take a look at visuals from across the country.