scorecardresearch

Kishtwar में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकी को किया ढेर, जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शामिल

किश्तवाड़ के छटरू फॉरेस्ट एरिया में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप कमांडर भी शामिल है। पिछले तीन दिनों से चल रहे इस ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से सोफिस्टिकेटेड एम फोर राइफल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षा बलों का मानना है कि इलाके में अभी भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान जारी है।