scorecardresearch

देखिए मन को मोहने वाले मेलाघाट झरने का दृश्य, जिसे देखने के लिए उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

अमरावती के मेलाघाट में इन दिनों के बरसात में सतपुड़ा पर्वत से गिरने वाले झरने मन मोह लेते हैं. लौटती बारिश के बाद इन पर्वतों से नीचे गिरने वाले पानी के झरने मन मोह लेते हैं मेलघाट के इन पहाड़ियों की हरियाली के बीच कोहरा अपने आप में अलग दिखाई देता है और इसी पर्वत में बसे विदर्भ के हिल स्टेशन चिखलदरा में इन दिनों मौसम इतना सुहाना हुआ है कि चारों तरफ पेड़ों के बीच पानी के शुष्म फव्वारे जिसे कोहरा भी कहा जा सकता है वह इतना घना होता है कि हम कहीं साथ में आसमान में तो नहीं है यही नजारा इन दिनों देखने के लिए पर्यटक भारी भीड़ भी रहती हैं.

After the rain in Amravati, Maharashtra, it seems as if nature has painted. Melaghat remains the center of attraction for tourists these days. The views are so beautiful that you will be left watching. There is a beautiful waterfall of greenery all around. The whole area is wrapped in a sheet of gauze.