scorecardresearch

Udhayanidhi Stalin के सनातन धर्म वाले बयान पर साधुओं ने जताई नाराजगी, देखें क्या कहा

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान चेन्नई से दिल्ली तक देश की सियासत में उबाल ला दिया है. एक ऐसा बयान जिस पर सियासी मोर्चाबंदी हो चुकी है. सियासी सुरमाओं के मयान खाली हो चुके हैं. उदयनिधि ने अपने बयान से सीधे सनातन धर्म पर प्रहार किया है. उदय ने सनातन की तुलना डेंगू-मलेरिया से कर दी और कहा कि इसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए. देखिए Video

Tamil Nadu minister Udhayanidhi Stalin's controversial statement on Sanatan Dharma has brought the politics of the country to boil from Chennai to Delhi.