पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में नाग पंचमी मनाई. इस दौरान सीमा और सचिन ने पूरे विधि विधान से घर पर ही पूजा की. सीमा के साथ उनके चारों बच्चे भी मौजूद रहे. वहीं सीमा हैदर ने दीवार पर नाग बनाया और दूध चढ़ाकर पूजा-पाठ किया. इस मौक़े पर जय श्री गणेश और भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए गए. इसके अलावा नाग पंचमी पर वीडियो जारी कर सीमा हैदर ने देशवासियों को बधाई भी दी.
Seema Haider, who came from Pakistan, celebrated Nag Panchami in Greater Noida, UP. During this, Seema and Sachin worshiped at home with complete rituals. All four of his children were also present along with Seema.