scorecardresearch

Seema Haider Vs Viral Bhabhi: सीमा के खिलाफ पड़ोसन ने खोला मोर्चा, जुबानी जंग कानूनी अखाड़े में हुआ तब्दील

सीमा पार से आई सीमा हैदर और वायरल भाभी ने आर पार की जंग का एलान कर दिया है. सचिन को अपशब्द कहने पर जब सीमा हैदर ने मिथिलेश भाटी को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी...तो उन्होंने भी वकीलों की फौज बुलाकर सीमा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और दो टूक कह दिया कि उन्हें चैलेंज कुबूल है. यानी एक छोटी सी बात का बतंगड़ बनता जा रहा है और ये जुबानी जंग कानून के अखाड़े में तब्दील होती जा रही है.

Pakistani woman, Seema Haider’s neighbor Mithilesh Bhati called Sachin Meena 'lappu' and 'jhingur'. Now, Seema Haider has said that she plans to take legal action against the neighbor. Watch the Video to know more.