scorecardresearch

Senior Citizen Train Ticket Discount: सरकार हर यात्री को रेल किराए में कितनी देती है रियायत, वरिष्ठ नागरिकों छूट वापस लेने से जानिए भारतीय रेलवे को कितनी हुई कमाई

कोरोना महामारी के दौरान भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट पर सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायत को वापस ले लिया था. सरकार के इस फैसले से रेलवे को हर दिए करोड़ों रुपए की एक्स्ट्रा कमाई हो रही है. सूचना के अधिकार (RTI) के तहत पूछे गए सवालों से मिली जानकारी से पता चलता है कि ट्रेन किराए में सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रियायतों को वापस लेने के बाद से भारतीय रेलवे ने 5,875 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की है.

During the Corona epidemic, Indian Railways had withdrawn the concession given to senior citizens on train tickets. Due to this decision of the government, Railways is earning extra crores of rupees.