scorecardresearch

Weather Updates: देश के कई हिस्सों में भीषण हीटवेव का अनुमान, जानें मार्च से मई तक कैसा रहेगा मौसम

देश के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी हिस्सों में बारिश का आलम है. उसी बीच मौसम विभाग अलर्ट कर रहा है. इस साल शुरूआत से ही भयंकर गर्मी पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल देश के कई हिस्सों में मार्च से मई तक लू चलने की आशंका है. यानी अब गर्मी से सावधान होने के दिन बस आने ही वाले हैं. लेकिन मौसम के बदले मिजाज की वजह क्या है. ये बड़ा सवाल है.

There is snowfall in the hilly parts of the country and rain in the plains. Meanwhile, the weather department is alerting. According to the Meteorological Department, this year there is a possibility of heat waves in many parts of the country from March to May. Watch The Video To Know More.