कर्नाटक में सरकारी बसों में महिलाओं के लिए शक्ति योजना लागू करने के लिए आदेश जारी किया गया है. 11 जून से लागू हो रही शक्ति योजना के तहत कुछ शर्तों के साथ महिलाओं को कर्नाटक रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी. कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के दौरान महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त सफर का वादा किया था और ये उन पांच वादों में शामिल है, जिसे कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू करने की बात कही गई थी.
An order has been issued to implement Shakti Yojana for women in government buses in Karnataka. Under the Shakti Yojana, which is being implemented from June 11, women will get the facility of free travel in Karnataka Roadways buses with certain conditions.