न्यूज पथ के सफर में अब सोशल अड्डा पर थोड़ा रुकते हैं और आज के मुद्दे पर लोगों की राय जानते हैं. सोशल अड्डा में आज का मुद्दा विश्व प्रसिद्ध शांतिनिकेतन से जुड़ा है, जो अब विश्व धरोहर बन गया है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित शांतिनिकेतन को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है
On the journey of news, let us stop for a while at Social Adda and know the opinion of people on today's issue. Today's issue in Social Adda is related to the world famous Shantiniketan, which has now become a world heritage. Shantiniketan, located in Birbhum district of West Bengal, has been included in the UNESCO World Heritage List.