शारदा पीठ कश्मीरी पंडितों की कुलदेवी का महाशक्ति पीठ है, जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित है. 1947 के विभाजन के बाद से भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए यहां जाना मुश्किल हो गया है. मंदिर की वर्तमान स्थिति जर्जर है और भारतीय भक्त इसके दर्शन की अनुमति की मांग कर रहे हैं. शारदा पीठ का इतिहास हजारों साल पुराना माना जाता है और यह कभी एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र भी था.