शिमला में इन दिनों माहौल बेहद खुशनुमा है. हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण यहां तापमान में गिरावट आई है. इसके चलते यहां भी ठंड का एहसास हो रहा है. लिहाजा, ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए यहां सैलानियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. खास तौर से शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान और मॉल रोड पर बारिश के बीच सैलानी मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. बारिश से बचने के लिए लोग रंग-बिरंगी छतरियां, रेनकोट और प्लास्टिक के कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहाड़ों में बीते कई दिनों से बारिश और बर्फबारी जारी है. कुफरी और नारकंडा की ओर जाने वाले लोगों को बर्फबारी का भी मजा लेने का मौका मिला है.
These days the atmosphere in Shimla is very pleasant. Due to rain and snowfall in the upper reaches of Himachal, the temperature has dropped here. Due to this, cold is being felt here too. Therefore, the movement of tourists is continuously increasing here to enjoy the cold weather.