शिरडी के साईं मंदिर में बेलपोला पर्व पर एक भक्त ने अपनी आस्था प्रकट की है. कर्नाटक के एक भक्त ने साईं बाबा को करीब ₹4,76,000 मूल्य का एक स्वर्ण कंगन अर्पित किया. यह कंगन साईं बाबा की प्रतिमा के चरणों में पहनाया गया. भक्त ने अपनी मुराद पूरी होने पर यह भेंट साईं बाबा को समर्पित की. इस अवसर पर साईं मंदिर में विशेष आरती का आयोजन किया गया. बैलों की सुंदर मूर्तियां भी सजाई गईं, जो भक्तों की संस्कृति और भक्ति को दर्शाती हैं. मंदिर का माहौल मंत्रों की गूंज और हजारों भक्तों की श्रद्धा से भर गया. शिरडी में साईं बाबा के दर पर हर भेंट सिर्फ वस्तु नहीं होती है बल्कि एक भक्त की साईं बाबा के प्रति आस्था और श्रद्धा होती है और एक पूरी हुई मुराद की कहानी होती है. यह स्वर्णिम कंगन भी एक भक्त की श्रद्धा से साईं चरणों में अमर हो गया.