scorecardresearch

Rakhi: शिरडी से सैनिकों के लिए अनोखी पहल... रक्षाबंधन के लिए लाख राखियों के साथ रवाना हुआ विशेष रक्षा रथ रथ

साईं बाबा के नगर शिरडी में रक्षाबंधन के अवसर पर एक अनोखी पहल की गई. एक संस्था की मदद से देश के वीर जवानों के लिए 1,00,000 राखी भेजने का संकल्प लिया गया. इसके लिए शिरडी से एक विशेष रक्षा रथ को पूरे सम्मान के साथ रवाना किया गया. यह रक्षा रथ शिरडी से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर तक 2250 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. यह रथ छह राज्यों से होते हुए 25 शहरों से बहनों से राखियां स्वीकार करेगा और उन्हें सीमा पर तैनात जवानों तक पहुंचाएगा.