scorecardresearch

Kashi: शिव की नगरी काशी हुआ रंगोत्सव के लिए तैयार, पालक की मदद से बनाया गया हरा रंग

शिव की नगरी काशी रंगोत्सव में सराबोर होने को तैयार है. यहां भगवान शिव के साथ होली खेलने के लिए देश-विदेश से भक्त पहुंचेंगे. ऐसे में रंग की खपत भी ज्यादा होगी. जिसको पूरा करने के लिए महिलाएं जुटी हुई हैं. वाराणसी में महिलाओं का एक समूह इन दिनों रंग बनाने में व्यस्त है. खास बात ये कि, यहां आसानी से मिलने वाली चीजों से रंग तैयार किए जा रहे हैं.

Shiva's city is ready to be drenched in Kashi Rangotsav. Devotees from all over the country and abroad will reach here to play Holi with Lord Shiva.