आपकी स्क्रीन पर उत्सव की तीन तस्वीरे हैं. पहली तस्वीर सोलापुर की है जहां शिवाजी जयंती के मौके पर शिव शोभा रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने मोटरसाइकिल चलाकर इसमें हिस्सा लिया.. पारंपरिक पोशाक में मोटरसाइकिल चलाती ये महिलाएं परंपरा और आधुनिकता का संगम पेश कर रही थीं. दूसरी तस्वीर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी की हैं जो नए नए किस्म के फूलों से महक रहा है क्योंकि यहां नार्थ बंगाल फ्लावर फेस्टिवल आयोजित किया गया है...फूलों का ये शहर कंचनजंगा स्टेडियम मेला ग्राउंड में बसा है जिसे देखने लोग दूर दूर से आ रहे हैं.