आज श्रावण मास का पहला सोमवार है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनमें शिव योग, आयुष्मान योग और सौभाग्य योग शामिल हैं. अभिजीत मुहूर्त भी दोपहर 12:50 तक बन रहा है. श्रावण शब्द 'श्रवण' से बना है, जिसका अर्थ है सुनना, और 'उत्पत्ति' से भी जुड़ा है. यह दिन सृष्टि की उत्पत्ति का दिन माना जाता है. श्रावण मास में भगवान शिव की उपासना, पूजा, पाठ और ध्यान करने से प्रकृति में शांति आती है. बारिश के बाद रोगों से निवृत्ति मिलती है और प्रकृति हरी-भरी हो जाती है.