scorecardresearch

Shubhanshu Shukla: लखनऊ पहुंचे अंतिरक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत, बच्चों में दिखा गजब का उत्साह

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भारत लौटने के बाद लखनऊ में भव्य स्वागत किया गया. दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मेयर ने उनकी आगवानी की. शुभांशु शुक्ला के माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी उनके साथ रोड शो में शामिल हुए. पूरे रास्ते स्कूली बच्चे शुभांशु के स्वागत के लिए मौजूद रहे. शुभांशु शुक्ला लखनऊ के ही रहने वाले हैं और यहीं उनका बचपन गुजरा. उनका काफिला जी-20 चौराहे से शुरू होकर उनके पुराने स्कूल सीएमएस तक जाएगा, जहाँ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.