scorecardresearch

Shubhanshu Shukla: लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का हुआ भव्य स्वागत... परिवार और शहर में छाई खुशी की लहर

शुभांशु के लखनऊ आगमन पर उनके परिवार और पूरे शहर में खुशी का माहौल है. भारत के गौरव को अपने बीच पाकर लोगों में उल्लास है. शुभांशु के भाई आशीष ने बताया कि यह एक अविश्वसनीय क्षण है, लोग सुबह से ही लखनऊ में उनका इंतजार कर रहे थे. रास्ते भर उन्हें लोगों का प्यार मिला. शुभांशु ने एयरपोर्ट पर अपने भाई से मुलाकात की. उनका कहना है कि वह आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए यहाँ आए हैं. वह संबोधन भी करेंगे और बताएंगे कि कैसे आगे बढ़ना है.