scorecardresearch

Si-Donyi Festival: अरुणाचल प्रदेश में मनाया गया सी दोन्यी उत्सव, की जाती है सूर्य और धरती की उपासना

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के नाहारलागुन इलाके में सी दोन्यी उत्सव मनाया गया. ये उत्सव खेती का उत्सव है और यहां की तागिन जनजाति इसे खूब उत्साह से मनाती है. इस उत्सव के जरिए सूर्य और धरती की उपासना की जाती है जो ऊर्जा का प्रतीक हैं. माना जाता है कि इस उत्सव और उपासना के जरिए मानवजाति का कल्याण होता है.

Si Donyi festival was celebrated in Naharlagun area of Itanagar, the capital of Arunachal Pradesh. This festival is a festival of farming and the Tagin tribe here celebrates it with great enthusiasm.