scorecardresearch

Hola Mohalla: रंगों के साथ होला महल्ला उत्सव, पंजाब के आनंदपुर में दिखी उत्सव का माहौल

पंजाब जहां आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला त्योहार का रंगारंग समापन हुआ.त्योहार के आखिरी दिन देश-विदेश से बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे.वहीं अमृतसर के हरमंदिर साहिब में भी इस मौके पर काफी रौनक देखने को मिली.यहां धूमधाम से मनाया गया सिखों का पवित्र त्योहार होला-मोहल्ला.इस खास मौके पर सिखों के पवित्र स्थल तख्त श्री केसरगढ़ साहिब में बड़ी तादाद में देश -विदेश से आए श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेका.वैसे तो ये त्योहार भी होली का ही एक हिस्सा है लेकिन सिखों के 10वें गुरू गोविंद सिंह जी ने होली को होला मोहल्ला नाम देकर इसे वीरता, पौरुष और आध्यात्म से जोड़ दिया.इसकी शुरुआत गुरु गोबिंद सिंह जी ने 17वीं शताब्दी में की थी तब से ये त्योहार हर साल होली के मौके पर मनाया जाता है.

Hola Mohalla, also known as Hola takes place three days from Holi. The three-day festival will unfold at Takht Sri Keshgarh Sahib in Anandpur, located in the Rupnagar district of Punjab. This site holds special historical significance as it is one of the five Sikh Takhts.