हर किसी की ये तमन्ना होती है कि उसका एक सुंदर सा , ऐसा आशियाना हो जिसमें वो सुकून और ऐश्वर्य की जिंदगी जी सके. इसीलिए लोग अपने मकान के लिए तरह-तरह के नक्शे बनवाते हैं, डिजाइन पर माथापच्ची करते हैं. सिलीगुड़ी में एक किसान के बेटे ने न सिर्फ जहाज जैसा मकान बनाने का ख्वाब देखा बल्कि बल्कि उसमें हकीकत का रंग भी भर दिया.
In Siliguri, a farmer's son not only dreamed of building a ship-like house, but also made it a reality.