scorecardresearch

Navratri 6th Day: आज है नवरात्रि का छठा दिन, शहद चढ़ाने से प्रसन्न होगीं मां कात्यायनी

मां दुर्गा की छठी विभूति हैं मां कात्यायनी. शास्त्रों के अनुसार कात्यायन ऋषि के तप से प्रसन्न होकर मां आदि शाक्ति ऋषि कात्यायन की पुत्री के रूप में अवतरित हुई. ऋषि कात्यायन की पुत्री होने के कारण माता कात्यायनी कहलाती हैं. शास्त्रों के मुताबिक जो भक्त दुर्गा मां की छठी विभूति कात्यायनी की आराधना करते हैं मां की कृपा उन पर सैदव बनी रहती है.

Maa Katyayani is the sixth Vibhuti of Maa Durga. According to the scriptures, Mother Adi Shakti incarnated as the daughter of sage Katyayan after being pleased with the penance of sage Katyayan.