SLINEX-2024: राष्ट्ररक्षा के संकल्प में अब बात भारत श्रीलंका नेवल एक्सरसाइज की. भारत और श्रीलंका के नौसेनिकों के बीच विशाखापट्टनम में आज से स्लाइनेक्स 2024 यानी कि श्रीलंका भारत नेवल एक्सरसाइज की शुरुआत हुई है. इस अभ्यास का समापन 20 दिसंबर को होगा. दोनों मुल्कों के बीच इस अभ्यास का मकसद दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच शांति, सहयोग और आपसी संचालन क्षमता सशक्त करना है.