scorecardresearch

इतिहास कि कहानियों से रूबरू करवाते हैं आदित्य, हिस्ट्री की सभी घटनाओं की यादें एक म्यूजियम में है कैद

दिल्ली में एक सज्जन हैं,उन्हें लगता है कि वो इतिहास की कमियों को दुरुस्त कर रहे हैं. इसके लिए उन्होने जो तरीका चुना है वो भी कमाल का है. दिल्ली के डॉक्टर आदित्य ने सदियों पुराने इतिहास को पढ़ा है, और उसे महसूस किया है. इतना ही नहीं आदित्य पुराने कई इतिहासों के साथ जी रहे हैं. आदित्य ने एक म्यूजियम खोल रखा है, जिसमें वर्ल्ड वॉर से लेकर ब्रिटिश वॉर तक की लगभग सारी पुरानी यादें मौजूद हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

There is a gentleman in Delhi, he feels that he is correcting the shortcomings of history. The method he has chosen for this is also amazing. Delhi-based doctor Aditya has read, and felt, centuries-old history. Not only this, Aditya is living with many old histories. Aditya has opened a museum, in which almost all the old memories from World War to British War are present. See this report.