scorecardresearch

Smart Sprayer: बगीचों में दवा छिड़काव का काम हुआ और आसान, कमाल का है IIT कानपुर में बना स्मार्ट स्प्रेयर

IIT कानपुर ने खेती-किसानी और बागवानी से जुड़े लोगों के लिए एक स्मार्ट स्प्रेयर मशीन बनाई है. जो ना सिर्फ पेस्टिसाइड के छिड़काव के काम को आसान बनाती है, बल्कि 40 प्रतिशत तक केमिकल की बचत करता है. इससे किसानों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी.