scorecardresearch

Lahaul में 11 हजार फीट की उंचाई पर स्नो मैराथन, 200 लोगों ने लिया हिस्सा

लाहौल के सिस्सू में आयोजित स्नो मैराथन में इसबार एक नई पहल की गई. इस बार स्नो मैराथन में डॉग्स के लिए भी दौड़ की प्रतियोगिता रखी गई.इसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार स्नो मैराथन में करीब 200 लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें नौसेना और सेना के कमांडो भी शामिल थे. इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अवतार सिंह ने भी हिस्सा लिया.

This time a new initiative was taken in the Snow Marathon organized at Sissu in Lahaul. This time, a race competition was also organized for dogs in the Snow Marathon. People took part in it enthusiastically. This time around 200 people took part in the snow marathon. In which Navy and Army commandos were also involved.