scorecardresearch

Snowfall: दार्जिलिंग-सिक्किम में ताज़ा बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थलों पर रौनक, सैलानियों की उमड़ी भीड़

सिक्किम और दार्जिलिंग में जारी बर्फबारी ने पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. सिक्किम के उत्तरी हिस्से में लगातार हो रही बर्फबारी ने सड़कों पर मोटी बर्फ की चादर बिछा दी है. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से टांग से आगे गाड़ियां ले जाने पर रोक लगा दी है. दार्जिलिंग में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आने वाले महीनों में और अधिक व्यापार की उम्मीद है.