दिसंबर की शुरूआत के साथ बर्फबारी और शीतलहर का सिलसिला तेज हो गया है. आलम ये है कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, तो चंडीगढ़ समेत कई मैदानी इलाकों में बारिश जारी है. मौसम के इस बदले-बदले मिजाज की वजह ने ठंड का एहसास और बढ़ा दिया है. जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. रुई की फाहों की तरह आसमान से बर्फ गिरती दिखी. वहीं गुलमर्ग और सोनमर्ग में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. मतलब ये कि कुदरकत के किए इस श्रृंगार से घाटी की ,सुदंरता को चार चांद लग गए. इसी के साथ इन इलाकों में अब अब कड़ाके की ठंड की शुरूआत भी हो गई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश से पारा लुढ़क गया.
In Jammu and Kashmir, there is snowfall in the high altitude areas. So there was rain in the plains of Srinagar and now severe cold has also knocked in Jammu and Kashmir.