scorecardresearch

Increased Cold: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी ठिठुरन, Delhi-NCR में गलन वाली ठंड का आगाज, इस दिन से और बढ़ेगी सर्दी 

पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर का पारा लुढ़कने लगा है. राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ गई है. कोई इस ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहा है तो कोई गर्म कपड़ों का. ज्यादातर शहरों में इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही बना हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि 25 दिसंबर 2023 से समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

Due to snowfall in the mountains, the temperature in Delhi-NCR has started falling. Shivering has increased due to cold winds in the capital Delhi. Some are resorting to bonfire and some are using warm clothes to escape this cold.