scorecardresearch

Meri Maati Mera Desh Campaign: 6 लाख से ज्यादा गांवों से इकठ्ठा की गई मिट्टी, जानिए क्या है 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत देश के 6 लाख से ज्यादा गांवों से मिट्टी इकठ्ठा की गई है. जो अब दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंच गई है.पीएम मोदी आज देशभर के गांवों से एकत्र की गई मिट्टी से बनाई गई अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

Under the 'Meri Maati Mera Desh' campaign, soil has been collected from more than 6 lakh villages in the country. Which has now reached the kartavya path of Delhi.