scorecardresearch

Jharkhand: देवघर में एक सैनिक बना किसान, गेंदा के फूलों की खेती से बनाई नई पहचान

झारखंड के देवघर में एक किसान ने अपनी चार एकड़ जमीन पर गेंदे के फूलों की खेती की है. ये फूल अपनी खुशबू से इलाके के साथ-साथ कई लोगों के जीवन में भी महक बिखेर रहे हैं. वहां फूलों की ये खेती की है एरिक मुंडा नाम के किसान ने. खेती करने से पहले एरिक मुंडा ने 18 साल तक भारतीय सेना में भी सेवा दी है. कल तक सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा करने वाला ये जवान आज फूलों का कारोबार कर रहा है.

After retiring from the army, Eric Munda decided to do something in his area. Then he fed these flowers in the fields with his hard work. By doing this, he has emerged as an example for the people of that area.