होली का ये त्योहार हमारे देश के जवान भी धूमधाम से मना रहे हैं. घर-परिवार से दूर होने के बावजूद हमारे इन जवानों को त्योहार पर घर की कमी ना खले. इसका पूरा ध्यान रखा जाता है. जवानों के होली सेलिब्रेशन की ऐसी ही तस्वीर राजस्थान के जैसलमेर से आई है. वहां बीएसएफ के जवानों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रंगों को ये त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं.
The soldiers of our country are also celebrating this festival of Holi with great pomp. Despite being away from home and family, these soldiers of ours should not miss home on festivals. Full care is taken of it.