scorecardresearch

Floods Updates: सोनू सूद की बाढ़ पीड़ितों के लिए मुहिम, छत और रोजगार की लंबी जंग, देखिए तस्वीरें

अभिनेता सोनू सूद पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. वे अपनी बहन मालविका और फाउंडेशन के साथ मिलकर फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचा रहे हैं. सोनू सूद का मानना है कि हर उस व्यक्ति तक मदद पहुंचे जिसे बाढ़ की इस हालत में लंबी राहत की दरकार है. उन्होंने कहा, 'हर एक छत को हमें अडॉप्ट करना पड़ेगा कि हर एक बंदा बोले यार एक छत मेरी है' वे पीड़ितों के लिए छत और रोजगार मुहैया कराने पर जोर दे रहे हैं, ताकि उन्हें अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी मदद मिल सके. सोनू सूद खुद राहत सामग्री से भरे ट्रैक्टर चलाकर गांवों तक पहुंचे. उनकी बहन मालविका सूद भी सूद फाउंडेशन के साथ मिलकर पीड़ितों की सहायता कर रही हैं. पंजाब के फिरोजपुर का कमालेवाला गांव भी बाढ़ से जूझ रहा है, जहां परमजीत कौर जैसे कई लोगों के घर बह गए हैं. सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियां भी राहत कार्य में जुटी हैं, लेकिन सोनू सूद की मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक हर जरूरतमंद तक मदद न पहुंच जाए.