दही हांडी का त्यौहार आने वाला है और इसके लिए गोविंदाओं की टोलियां जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. इसी क्रम में गोविंदाओं की एक खास टोली स्पेन से मुंबई पहुंची है. ये गोविंदा दही हांडी उत्सव में हिस्सा लेने के लिए विशेष रूप से आए हैं. महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं. स्पेन के निकट कैटलनिया से 111 गोविंदाओं की टीम इस बार दही हांडी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची है. यहां पहुंचकर उन्होंने पारंपरिक तरीके से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. ये गोविंदा सांस्कृतिक युवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित वार्षिक दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस दल ने मानव मीनार बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए जोरदार अभ्यास शुरू कर दिया है. गोविंदाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ संगीत बजाने वालों का एक दल भी मौजूद है.