scorecardresearch

Indore में बनी खास स्वदेशी राखी, खजराना गणेश को चढ़ाई जाएगी सोने-चांदी की परत

इंदौर में एक खास स्वदेशी राखी तैयार की गई है. यह राखी लड्डू, पान, सुपारी और श्रीफल जैसी स्वदेशी चीजों से बनी है. इसकी लंबाई और चौड़ाई 40-40 इंच है. इस राखी में सोने और चांदी की परत का इस्तेमाल किया गया है. इस पर श्रीफल की आकृति के साथ रुद्राक्ष की माला भी लगाई गई है. इसमें कई छोटी-छोटी राखियां भी शामिल हैं. यह राखी पालरेचा परिवार ने बनाई है. यह राखी इंदौर में खजराना श्री गणेश को चढ़ाई जाएगी. पालरेचा परिवार इस राखी को खजराना गणेश मंदिर के साथ महाकाल मंदिर, चिंतामन गणेश और अन्य मंदिरों में भी भेजता है.