scorecardresearch

Arunachal Pradesh: जंगली जानवरों को बचाने के लिए खास मुहीम, हॉर्नबिल फेस्टिवल का हुआ आयोजन

अरूणाचल प्रदेश के सिजोसा में जंगली जानवरों को बचाने के लिए हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने जंगली जानवरों का मुखौटा पहनकर उन्हें बचाने की गुहार लगाई. इस दौरान पक्षियों को निशाना बनाने वाले गुलेल को जलाया गया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई. वहीं लोगों से जंगली जानवरों की रक्षा करने की अपील की गई.

Hornbill Festival was organized in Sijosa, Arunachal Pradesh to save wild animals. Where the children wore masks of wild animals and pleaded to save them.