scorecardresearch

Mumbai: भायखला महिला कारागार की खास पहल, कैदियों के बच्चों के लिए खुला शिशु गृह

मुंबई के भायखला में मौजूद महिलाओं की जेल में एक क्रेच खोला गया है. इसको नन्हें कदम नाम दिया गया है. यहां महिला कैदी अपने बच्चे रख सकेंगी. इसे पूरी तरह बच्चों के मुताबिक डिजाइन किया गया है. इस बात का ख्याल रखा गया है कि बच्चों को ये किसी भी तरह से जेल का हिस्सा न लगे.

A crèche has been opened in the women's jail in Byculla, Mumbai. It has been named Nanhe Kadam. Here women prisoners will be able to keep their children. It has been completely designed according to the children.