scorecardresearch

Ganesh Utsav: गणेश उत्सव के दूसरे दिन गणपति बाप्पा की भक्ति में डूबा देश, गणपति बाप्पा के स्वरूप से सीखें जीवन के अनमोल सूत्र

गणेश उत्सव के दौरान गणपति की आराधना के साथ उनके जीवन और स्वरूप से मिलने वाली सीखों को जानना महत्वपूर्ण है. गणपति के हर अंग में जीवन को सुंदर और सुखी बनाने के सूत्र छिपे हैं. उनका बड़ा सिर बुद्धिमत्ता और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है, जबकि छोटी आँखें एकाग्रता सिखाती हैं. छोटा मुँह कम और मीठा बोलने की प्रेरणा देता है, और बड़े कान सबकी सुनने पर सत्य को अपनाने का संदेश देते हैं. लंबी सूंड दक्षता और अनुकूलता का प्रतीक है.