scorecardresearch

Gujarat: सूरत में घर के साथ ऑटो भी चलाती हैं महिलाएं, 2017 में शुरू हुआ था पिंक ऑटो सेवा

गुजरात के सूरत में साल 2017 में पिंक ऑटो सेवा शुरू की गई थी. इस सेवा से तमाम महिलाएं जुड़ी और वो औरतें शहर की दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बन गई. ये दास्तां सूरत की उन महिला ऑटो ड्राइवर्स की है जिन्होंने हालात को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया. तमाम बाधाओं को पार कर कामयाबी हासिल की और खुद के लिए समाज में एक अलग मकाम हासिल किया.

Pink Auto service was started in the year 2017 in Surat, Gujarat. Many women joined this service and those women became an example for other women of the city.