scorecardresearch

Lucknow Air Show: लखनऊ में आयोजित हुआ इंडियन एयरफोर्स का खास कार्यक्रम, आकाश में गरजे सूर्यकिरण विमान

लखनऊ जहां वायु सेना स्टेशन बख्शी-का-तालाब में मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल का आयोजन किया गया. इसमें सेमिनार के अलावा वायुसेना की ताकत भी दिखी. आकाश में सूर्यकिरण विमानों ने तिरंगे के फॉर्मेंशन में हैरतअंगेज करतब दिखाया. साथ ही दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने वाले लड़ाकू विमान और हथियार भी देखने को मिले.

This is a demonstration of the strength of the Indian Air Force. When the Surya Kiran planes left the mark of the tricolor roaring in the sky, everyone's chest swelled with pride after seeing it. The display of amazing skills of the Air Force soldiers at Bakshi Ka Talab Air Force Station in Lucknow filled the people present here with thrill.