scorecardresearch

Raksha Bandhan 2025: देशभर में रक्षाबंधन की तैयारियां तेज, रामलला और जवानों के लिए तैयार की गई खास राखियां

रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आने के साथ ही देशभर में तैयारियां तेज हो गई हैं. अयोध्या में रामलला और उनके भाइयों के लिए विशेष राखियां पहुंच चुकी हैं. ये राखियां बिहार की प्रसिद्ध मधुबनी शैली में केले के रेशों से बनाई गई हैं, ताकि बालक राम की कोमलता पर कोई असर न पड़े. इन राखियों का पूजन तीन दिनों तक चलेगा और फिर राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा. नौ तारीख को शुभ मुहूर्त में ये राखियां रामलला और उनके भाइयों को बांधी जाएंगी. भगवान के साथ-साथ देश के जवानों के लिए भी राखियां बनाने और भेजने का सिलसिला जोर पकड़ चुका है. शिरडी से एक रक्षा रथ श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है, जो छह राज्यों के 25 शहरों से होकर 1,00,000 राखियां इकट्ठा करेगा.