scorecardresearch

Srinagar Tulip Garden: श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन की खूबसूरत वादियां, एक जगह 70 किस्मों के 20 लाख फूल

कश्नीर की वादियों में ट्यूलिप के रंग बिखरे पडे हैं, श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डेन में कायनात की खूबसूरती जैसे आपका स्वागत करने को बेकरार है सत्तर वेराइटी और बेशुमार रंग आपको दंग कर देंगे. ट्यूलिप गार्डन यहां बुधवार से पर्यटकों के लिए खुल रहा है ट्यूलिप के फूलों की अहमियत और एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन पर और जानकारी दे रहे हैं अशरफ़ वानी इस रिपोर्ट में.