scorecardresearch

Kashmir की ये खूबियां बनाती हैं इसे बेहद खास, देखें

कश्मीर की खूबसूरत विरासत को अब यूनेस्को ने सम्मान दिया है. यूनेस्को ने क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क की फेहरिस्त में श्रीनगर को शामिल कर लिया है. दुनिया के 49 शहरों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. श्रीनगर इसमें भारत का इकलौता शहर है. यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग ने इस सूची में शामिल करने के लिए श्रीनगर के साथ ग्वालियर का नाम भी भेजा था. सिर्फ श्रीनगर ही नहीं कश्मीर का कोना-कोना सांस्कृतिक विरासत से सुशोभित है. इस Video में देखें कश्मीर की वो खूबियां जो इसे बेहद खास बना देती हैं.

Srinagar, Jammu, Kashmir, UNESCO, srinagar in UNESCO list, kashmir, features, special in kashmir, culture, music