scorecardresearch

हिंदुस्तान में सजने वाला है G-20 शिखर सम्मेलन का मंच, देखिए क्या है भारत का एजेंडा

2022 में जो शुरूआत हो चुकी है, उसे 2023 में अंजाम तक ले जाना है. विश्वगुरु बनने की ओर कदम बढ़ा चुके हिन्दुस्तान को बीते साल G-20 की अध्यक्षता मिली और इसके साथ ही दुनिया को विकास की नई राह दिखाने की जिम्मेदारी भी मिली. हम आपको बताएंगे इस जिम्मेदारी को कामयाबी के साथ निभाने के लिए भारत ने क्या तैयारी की है. कौन से लक्ष्य रखे हैं और इस राह में कौन सी चुनौतियां हैं जिनसे पार पाना होगा.

What has been started in 2022, has to be taken to the end in 2023. India, which has taken a step towards becoming a world guru, got the presidency of G-20 last year and along with it got the responsibility of showing the world a new path of development.