scorecardresearch

झुंझुनू में लगी दिवंगत हेल्थ वर्कर की प्रतिमा, कोरोना में लोगों का इलाज करते गंवाई थी जान

राजस्थान के झुंझुनू से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. झुंझुनू में हेल्थ वर्कर एएनएम सुशीला की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. एएनएम सुशीला ने अप्रैल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों का इलाज करते हुए अपनी जान गंवाई थी. झुंझुनू ज़िला देश भर में शहीदों के लिए विख्यात है. यहां के गांव-ढाणियों में शहीदों की कई प्रतिमाएं लगाई जा चुकी हैं. लेकिन ये पहला मौका है जब ज़िले में एक कोरोना वॉरियर की प्रतिमा लगाई गई है. खास बात ये है कि सुशीला की प्रतिमा उनके ससुराल रामपुरा में लगाई गई है. प्रतिमा लगाने से पहले सुशीला के परिवार की इजाज़त ली गई थी. सुशीला के बलिदान को याद करते हुए उनकी प्रतिमा के अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में गांव के लोग और चिकित्साकर्मी शामिल हुए.

A heart touching picture has come out from Jhunjhunu, Rajasthan. A life-size statue of health worker ANM Sushila has been installed in Jhunjhunu. ANM Sushila lost her life in April 2021 while treating people during the second wave of Corona. Jhunjhunu district is famous for martyrs across the country. Many statues of martyrs have been installed in the villages and dhanis here. But this is the first time that a statue of a Corona Warrior has been installed in the district. The special thing is that the statue of Sushila has been installed in her in-laws' house, Rampura. The permission of Sushila's family was taken before installing the statue. Remembering the sacrifice of Sushila, a large number of villagers and medical workers attended the unveiling ceremony of her statue.