24 साल की प्रियंका गुप्ता पटना वीमेंस कॉलेज के बाहर चाय की दुकान चलाती हैं. लेकिन आप इन्हें कोई आम चाय वाला समझने की गलती बिल्कुल न करें, क्योंकि प्रियंका ग्रेजुएट हैं. इन्होंने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. पटना कॉलेज के बाहर इन दिनों प्रियंका की इस चाय की दुकान पर लोगों का मजमा जुटा रहता है. हालांकि प्रियंका ने भी आम छात्रों की तरह ही काफी जद्दोजहद की है, 2 साल से वो लगातार अलग-अलग एग्जाम की तैयारी कर रही थी, लेकिन जब परीक्षा में बात नहीं बनी तो आत्मनिर्भर बनने का फैसला कर लिया और घर वापस लौटने की जगह चाय का ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने की ठान ली. देखें पूरी खबर.
An economics graduate decided to become self-employed when she failed to get any job despite several attempts and years of hard work. She now runs a tea shop outside Patna Women's College. Watch this video to know more.